scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: सीज़फायर पर उठे सवाल, क्या सच में सेना के हाथ किसने बांधे गए?

हल्ला बोल: सीज़फायर पर उठे सवाल, क्या सच में सेना के हाथ किसने बांधे गए?

हल्ला बोल कार्यक्रम में सैन्य अभियानों जैसे ऑपरेशन सिंदूर, ऑपरेशन महादेव और ऑपरेशन शक्ति के नामकरण पर बहस हुई. विपक्ष ने इन नामों को सेना के राजनीतिकरण और धर्म के चश्मे से देखने का आरोप लगाया. ऑपरेशन सिंदूर का नाम विध्वंसित सिंदूर से प्रेरित था, जबकि ऑपरेशन महादेव का नाम पहलगाम में महादेव पीक के पास आतंकियों के एनकाउंटर से जुड़ा था.

Advertisement
Advertisement