बंगाल के प्रसिद्ध लेखक पार्था चैटर्जी ने अपने एक लेख में आर्मी चीफ मेजर जनरल बिपिन रावत की तुलना ब्रिटिश जनरल डायर से करने के मामले में विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने एक लेख में कश्मीर में मानव ढाल वाली घटना के संदर्भ में जनरल रावत की तुलना डायर से कर दी है.बयान की निंदा करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि पॉर्था चैटर्जी एक लेखक हैं उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए सेना ही है जो बाढ़ आने, रेलवे दुर्घटना और बॉर्डर पर दुश्मनों से लड़ती है. पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक कर या नोशेरा में दुश्मन के बंकर उड़ा कर हमारी रक्षा करती है.