आर्मी चीफ मेजर जनरल बिपिन रावत की तुलना ब्रिटिश जनरल डायर से करने के मामले में विवाद बढ़ने लगा है. इतिहासकार पार्थो चटर्जी ने एक वेबसाइट में लिखे लेख में आर्मी चीफ की तुलना जनरल डायर से की है. उन्होंने जीप पर पत्थरबाज को बांधने की घटना का हवाला देते हुए 2 जून को लेख लिखा और कहा कि कश्मीर 'जनरल डायर मोमेंट' से गुजर रहा है. पार्थो चटर्जी के इस लेख पर सेना के अफसरों ने कड़ी निंदा की तो बीजेपी ने भी उन पर निशाना साधा है. बीजेपी नेता और पूर्व गृह सचिव आर के सिंह ने पार्थो चटर्जी को गद्दार तक कह डाला.