ईमानदारी.. ये वो शब्द है जिसकी ताकत का इस्तेमाल कर दिल्ली में केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी बनाई और वो पार्टी सत्ता में आई. लेकिन इसी ईमानदारी पर आज चुनाव आयोग कि सीफारिश ने लाभ का दाग दे दिया है. अब वही दाग दिल्ली में फिर से केजरीवाल बनाम मोदी की जंग में बदल गया है. अपने विधायकों को बचाने के लिए आप पीएम मोदी पर ठीकरा फोड़ रही है. यही है आज हमारी बहस का बड़ा मुद्दा. गलती आप की तो इल्जाम मोदी पर क्यों ?