देश के सबसे विकसित राज्यों में शुमार गुजरात में सरकार जर्जर ब्रिज और टूटी सड़कों को लेकर विपक्ष के निशाने पर है. हालांकि वडोदरा में गंभीरा ब्रिज हादसे के बाद सरकार एक्शन में आई और पूरे प्रदेश में पुलों की जांच करवाई गई. जिसके बाद सरकार ने 133 पुलों को बंद कर दिया. इनमें से कई पुल तो पैदल चलने लायक भी नहीं थे. देखें गुजरात आजतक.