गुजरात के बोरसद में ओएनजीसी के तेल टैंक में आग लगी है. आग लगते ही भगदड़ मच गई. ओएनजीसी की फायर टीम डेढ़ घंटे देर से आई जिसके चलते आग और भीषण हो गई. आग से ओएनजीसी को लाखों के नुकसान की आशंका है. देखिए एक और एक ग्यारह