बिहार में चुनाव आया है तो महिला सम्मान पर घमासान तेज हो रहा है. पीएम मोदी को अपशब्द कहने पर बिहार की राजनीति में पहले से भूचाल था, लेकिन अब महिला सम्मान की लड़ाई आगे बढते-बढते बिहारी बनाम गुजराती पर आ गई. इस लड़ाई को आगे बढाने वाले हैं लालू प्रसाद यादव. आखिर लालू ने ऐसा क्य़ा कहा? देखें 'एक और एक ग्यारह'.