आज का मंत्र है बचत करने का मंत्र. सभी के साथ ऐसा होता है कि चाहकर भी वो बचत नहीं कर पाते. इस मंत्र का प्रात:काल पूर्व की ओर मुख करके के 7 दिन तक 3 बार जाप करने से मन में बचत की प्रवृत्ति उत्पन्न होती है.