गुरु और भगवान अगर एक साथ खड़े हों तो पहले किसके चरण वंदना की जाए. कबीर ने कहा कि जिस गुरु ने भगवान को पाने का मार्ग दिखाया वही सबसे बड़ा है. तो पहले गुरु की ही चरण वंदना की जानी चाहिए. इस धरती पर आत्मा को परमात्मा से मिलाने का तरीका गुरु ही बताते हैं. जानिए गुरु का महत्व.