सावन का हर दिन पावन है, क्योंकि सावन में पूरे महीने शिव-पार्वती की कृपा बरसती है. इसीलिए सावन में भोले को मनाने के लिए भक्त हर जतन और प्रयत्न करते हैं और भगवान शिव भी भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं. सावन के इसी पावन महीने में एक और खास दिन पड़ता है. इसे हरियाली तीज कहते हैं. ये दिन उन कन्याओं के लिए बेहद खास है जिनके विवाह में बाधा आ रही है.