आज पूरा देश यूपी के हाथरस के निर्भया कांड से सहमा हुआ है, दहशत में है, गुस्से में है. हाथरस की 19 साल की एक बेटी के साथ पहले दरिंदगी होती है और 15 दिनों की तड़प के बाद आखिरकार मौत ने उस बेटी की जिंदगी को हरा दिया. हैरानी तो तब हुई बवाल तो तब मचा, जब गैंगरेप के बाद पीड़िता के मृत शरीर को पुलिस ने हाथरस में रात के अंधेरे में जबरन जला दिया. पीड़िता के मां-बाप रोते बिलखते रहे लेकिन पुलिस ने तेल डालकर बिना रीति रिवाज बेटी के शव को जला दिया. हाथरस कांड के खिलाफ देश के कोने कोने में गुस्सा इतना है कि शहर शहर गम और गुस्से में लोग सड़कों पर निकल आए अपना आक्रोश दिखाने के लिए. देखिए देशतक.