भारत के नक्शे में पूरब में आप देखें तो आपको नजर आता है पश्चिम बंगाल. आप सोच सकते हैं कि जब है पूरब में तो नाम पश्चिम बंगाल क्यों? जवाब इतिहास के पन्नों में मिलेगा. पश्चिम बंगाल पर होगा किसका राज ये फैसला जनता को करना है लेकिन बंगाल की राजनीति कुछ संकेत खुद दे रही है. पश्चिम बंगाल की राजनीति में इतना उबाल क्यों है? टीएमसी और बीजेपी के बीच जंग कई बार दायरों से बाहर की क्यों लगने लगती है? क्यों बीजेपी इतनी उत्साहित है और क्यों टीएमसी के सामने चुनौती बड़ी दिख रही है? क्या कहता है बंगाल का चुनावी गणित? देखें खास कार्यक्रम, श्वेता सिंह के साथ.