देश में इस वक्त आफतकाल लगा है, क्योंकि मूसलाधार बारिश के साथ आफत बरस रही है. आधा देश इस वक्त पानी-पानी है, नदियां उफन रही हैं, बांध भर गए हैं. राजस्थान से लेकर उत्तर प्रदेश तक, मध्य प्रदेश से गुजरात तक, बाढ़ ने सबकुछ डुबोकर रख दिया है. बाढ़ ऐसी आई है कि घर बार डूबे हैं, पुल डूबे हैं, वाहन बहे जा रहे हैं. देखें 10 तक.