सोनिया गांधी के लंच में नीतीश कुमार नहीं आए, लेकिन हैदराबाद हाउस में आयोजित पीएम के लंच में शामिल हो रहे हैं. इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाए हैं. एक दूसरी तस्वीर देखिए देश के बेहद पिछड़े इलाके के बेहद गरीब समुदाय की. ऐसा समुदाय जिसके पास घर के नाम पर झोपड़ी है और बदन पर कायदे का कपड़ा भी नहीं होता. चूहे खाकर पेट भरने वाले कुशीनगर यूपी के दीनापट्टी गांव के मुसहर समुदाय के लोगों को जब प्रशासन से साबुन, शैम्पू जैसे उपहार मिले तो वे चकित रह गए. मामला यह था कि सीएम योगी आदित्यनाथ आने वाले थे और अधिकारियों ने इन गरीब लोगों से कहा कि वे नहा-धोकर, साफ कपड़े पहनकर आएं...