पीएम मोदी ने हर जांच एजेंसी को साफ निर्देश दे दिया कि भ्रष्टाचार की जांच में सियासत उछालने वालों से डरना मत. सोनिया गांधी, राहुल गांधी, लालू-तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल से लेकर हेमंत सोरेन तक सबको एक साथ आज प्रधानमंत्री ने जवाब दे दिया. पीएम का साफ संदेश है कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर इनवेस्टिगेशन के वक्त भले विरोधी दल के नेता चाहे जो कहें, रुकना नहीं है, एक्शन लेना है. देखें 10 तक.