केन्द्र सरकार ने पद्म पुरस्कारों का एलान कर दिया है. 108 लोगों को इन पुरस्कारों से नवाजा गया है, जिनमें चार लोगों को पद्मविभूषण, 24 को पद्मभूषण और 80 को पद्मश्री पुरस्कार मिले है. पुरस्कार पाने वालों में इस बार 24 महिलाएं शामिल हैं. जिन चार शख्सियतों का चयन पद्म विभूषण के लिए किया गया है उनमें कला क्षेत्र से ओडिशा के रघुनाथ महापात्रा, कला क्षेत्र से ही दिल्ली के एस. हैदर रजा, विज्ञान एवं अभियांत्रिकी क्षेत्र से उत्तर प्रदेश के प्रो. यशपाल और इसी क्षेत्र से कर्नाटक के प्रो. रोद्दाम नरसिम्हा शामिल हैं.