आज स्वामी विवेकानंद की जयंती है. आज के ही दिन राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है. भारत में 1985 से 12 जनवरी को हर साल राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा है. 36 साल बाद भी भारत का युवा जब रोजगार पाने के लिए भटकता दिखे, तब युवा दिवस के ही दिन देश के बेटे-बेटियों के लिए दस्तक देनी जरूरी है. पढ़ें फारसी, बेचे तेल. यानी योग्यता के मुकाबले निचले स्तर का काम करने के लिए मजबूर करना. देश के दो राज्यों को उदाहरण बनाकर हम आज की पहली दस्तक दे रहे हैं. पहले खबर मामाजी यानी शिवराज सिंह चौहान के राज्य मध्य प्रदेश की. हासिल फिल्म में आशुतोष राणा का डायलॉग था. युवा, इस शब्द को उल्टा कर दो तो वायु. वायु हल्की बहे तो बेहतर, तेज बहे तो बेहाल कर देती है. ऐसी शक्ति वाले युवाओं को रोजगार देने के नाम पर आज भी या तो लाठी मिलती है या फिर नौकरी देने के नाम पर अदालत से लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की सजा. देखें दस्तक, रोहित सरदाना के साथ.