scorecardresearch
 
Advertisement

Bollywood Drugs Connection: ड्रग्स चैट से खुल गई दीपिका की ड्रग्स लीला!

Bollywood Drugs Connection: ड्रग्स चैट से खुल गई दीपिका की ड्रग्स लीला!

ड्रग्स केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. हम खास कार्यक्रम में दिखाएंगे कि डीएनएसके का मतलब क्या है. D यानी दीपिका पादुकोण, N यानी नम्रता शिरोडकर, S यानी श्रद्धा कपूर और K यानी करिश्मा. इनमें सबसे बड़ा नाम दीपिका पादुकोण का है, जिनका नाम ड्रग्स केस में सामने आया है. दीपिका को जया साहा की कंपनी की मैनेजर करिश्मा के साथ ड्रग चैट में पकड़ा गया है. ये खुलासा सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स मामले की जांच कर रही NCB ने किया है. एनसीबी को WhatsApp Chat मिली है, जिसमें दीपिका पादुकोण और करिश्मा ड्रग्स को लेकर बातचीत कर रही हैं. दीपिका करिश्मा से पूछ रही है कि क्या तुम्हारे पास माल है. इसके जवाब में करिश्मा कहती हैं- हां, लेकिन घर पर. मैं बांद्रा में हूं. दीपिका पादुकोण के अलावा ड्रग्स मामले में 90 के दशक की हीरोइन नम्रता शिरोडकर और श्रद्धा कपूर का नाम भी सामने आया है. इनके चैट भी सामने आए हैं. देखिए 10 तक, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement