उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के मिशन पर पलीता लगाने में जुटे पुलिस महकमे की करतूतें, यूपी के DGP राजीव कृष्ण, ADG लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश और पुलिस महकमे के डीजी ट्रेनिंग राजीव सभरवाल को उत्तर प्रदेश के 3 शहरों से आई आंखें खोलने वाली सच्चाई जरूर देखना चाहिए. यकीन मानिए यूपी पुलिस की कार्यशैली और मुस्तैदी को लेकर सारे भ्रम टूट जाएंगे. जिले के कप्तान हो, थाने में तैनात दारोगा हो,कांस्टेबल हो या उपद्रवियों से निपटने का तरीका हो, गाजियाबाद,आजमगढ़ और मिर्जापुर से आई तस्वीरें पुलिस महकमें की साख पर सवाल उठा रही है. आजतक के तीन संवाददाता राजीव श्रीवास्तव, मयंक गौड़ और सुरेश सिंह की रिपोर्ट देखिए.