केजरीवाल, नजीब जंग, शिंदे... दिल्ली को चलाने वाले यह तीन चेहरे इस कदर उलझ चुके है कि दिल्ली चलेगी कैसे और दिल्ली में सरकार बचेगी कितने घंटे यही सवाल बडा होता जा रहा है. केजरीवाल दुहाई जनता की दे रहे है और सवाल जनलोकपाल को स्टेडियम में पास कराने की कह रहे है. शिंदे संविधान की दुहाई देकर सवाल केजरीवाल के कामकाज के तौर तरीको पर ही उठा रहे है.