आज की सबसे बड़ी दस्तक है, दो हजार रुपए के नोट के शर्तों के साथ धीरे-धीरे खत्म होने की कहानी जिसे हमने नाम दिया है इति श्री 2000 कथा. वो गुलाबी नोट जो नवंबर 2016 में आया, आरबीआई ने अब उसे धीरे धीरे बंद करने वाली प्रक्रिया का ऐलान कर दिया है. श्वेता सिंह के साथ देखिए 10तक.