एक्जिट पोल ने तो दिखा दिया मोदी के गुजरात मॉडल के सामने हर मुद्दा बौना है. एक्जिट पोल के नतीजों ने तो ये भी जता दिया कि ऐन गुजरात चुनाव से पहले ध्रुव तारे की तरह चमके हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकौर और जिगनेश मेवानी इतिहार की बात हो गए. राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष होकर भी मोदी के सामने बौने है. ये सब एक्जिट पोल का खेल है.