2019 की मुनादी गुजरात से ही होगी ये तो तय हो चला है. लोकसभा की 543 में से सिर्फ 26 सीटों वाला गुजरात पहली बार सीटों के आसरे नहीं बल्कि मोदी के गुजरात मॉडल के आसरे 2019 को प्रभावित करेगा, ये भी तय है. 2019 में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जब प्रधानमंत्री मोदी के सामने होगें तो नब्ज गुजरात ही होगी.