हवा में भले ही ठंडक है लेकिन देश का सियासी पारा चढ़ने लगा है. पटना में महागठबंधन के नेताओं का जमावड़ा हुआ. आरजेडी,कांगरेस ,लेफ्ट की इस रैली में अखिलेश यादव भी शामिल हुए. बिहार की इस रैली के जरिए विपक्ष ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. चित्रा त्रिपाठी के साथ देखें दंगल में बड़ी बहस.