आज कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड मैदान में प्रधानमंत्री मोदी ने करीब डेढ़ घंटे के अपने भाषण में बंगाल में सियासी बदलाव को लेकर बातें तो ढेर सारी कहीं लेकिन खास ये रहा है कि उन्होंने ममता के नारे खेला होबे के जवाब में नया नारा दिया खेला खत्म. तो सवाल है कि क्या बंगाल में बीजेपी ने वाकई ममता के राजनीतिक खेल को खत्म कर दिया है या 2 मई को चुनावी नतीजों के दिन ममता ही असली खेल करेंगी? आज के ही दिन सिलीगुड़ी में ममता बनर्जी ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. बंगाल में जुबानी हमलों की राजनीति ने अब जोर पकड़ ली है. देखें दंगल, चित्रा त्रिपाठी के साथ.