महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की तस्वीर शनिवार को साफ हो जाएगी. किसकी बनेगी सरकार, महायुति की या महाविकास अघाड़ी की? हालांकि नतीजों से पहले ही दोनों खेमों में हलचल तेज हो गई है. खासकर महाविकास अघाड़ी खेमे में जहां शिवसेना उद्धव गुट ने कहा कि उनके विजयी उम्मीदवारों को मुंबई में होटलों में रखने की कवायद शुरु हो गई है. सवाल है कि क्या महाविकास अघाड़ी को चुनाव के बाद अपने विधायकों में तोड़फोड़ का डर है. देखें दंगल.