scorecardresearch
 
Advertisement

दंगल: नफरत का खंजर, इंसानियत का खून, आखिर कब बुझेगी ये आग

दंगल: नफरत का खंजर, इंसानियत का खून, आखिर कब बुझेगी ये आग

धर्म की आड़ में खून-खराबे का जो सिलसिला शुरू हुआ तो उसकी चपेट में महाराष्ट्र का अहमदनगर भी आ गया. बात ये थी कि नूपुर शर्मा के समर्थन में एक युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल दिया. जिसके बाद कुछ सिरफिरे, कुछ सर तन से जुदा वाले खून के प्यासे हो गए. मजहब से कुछ अच्छी चीजें सीख लेते तो शायद ये दिन नहीं देखना पड़ता लेकिन उन कट्टर लोगों ने अहमदनगर में युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. आज वो युवक जिंदगी की जंग लड़ रहा है लेकिन ये कोई पहला वाकया नहीं है कि हम इस पर बड़ी बहस कर रहे हैं. नफरत का ये खंजर इतना धारदार हो गया कि इसकी जद में कई लोग आ चुके हैं. इस पर दंगल में देखें बड़ी बहस.

After the Udaipur and Amravati brutal murder cases, a man was attacked with a sharp weapon in Maharashtra's Ahmednagar for supporting Nupur Sharma. The man is in critical condition. Watch debate on this issue.

Advertisement
Advertisement