दिल्ली के चांदनी चौक में हनुमान मंदिर टूटा तो सियासत का नया अध्याय शुरु हो गया, मंदिर के टूटने पर अबतक आम आदमी पार्टी और बीजेपी में जंग थी, मगर अब इस जंग में कांग्रेस भी कूद गई है. कांग्रेस ने सॉफ्ट हिंदुत्व का रास्ता पकड़ते हुए, सीधे वहीं पहंची जहां मंदिर टूटा था. यहां कांग्रेस नेताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. मंदिर की सियासत इस देश में नई नहीं है. यूं कहिए कि भारतीय राजनीति की धुरी पर मंदिर घूमता ही रहा है. अयोध्या न सही, इस बार चांदनी चौक ही सही. कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता, हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं. ये हनुमान चालीसा उसी जगह पढ़ी जा रही है, जहां सैकड़ों साल पुराना हनुमान का मंदिर था. मंदिर प्राचीन था. चांदनी चौक वालों की आस्था का मुख्य केंद्र भी था. मगर दिल्ली सरकार के सौंदर्यीकरण के लिए निकली क्रेन गरजी तो हनुमान का मंदिर भी ढह गया और मंदिर ढहा तो मंदिर वाली सियासत दिल्ली के दरबार में उफन पड़ी. आखिर क्यों मचा है सियासी हंगामा, देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.