किसी व्यक्ति के जीवन का सबसे नाजुक वक्त होता है जब वह किशारावस्था में प्रवेश करता है. जिसे टीनएज कहते हैं. इस समय बच्चों की सोच, वाणी और शरीर में काफी बदलाव होते हैं. बच्चों के अंदर इस समय काफी आदतें भी आ जाती हैं. शुभ ग्रहों का प्रभाव हो तो अच्छी आदतें आती हैं और अशुभ ग्रहों के प्रभाव से बच्चा भटक जाता है. इसलिए 12 वर्ष से 18 वर्ष तक बच्चों के जीवन पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. चाल चक्र में जानेंगे टीनएज में किन ग्रहों के प्रभाव से किस तरह की आदतें आती हैं? इस उम्र में बच्चे को कैसे सही रास्ते पर ले चलें?
In this episode of Chaal Chakra Astrologer Shailendra Pandey will talk about how your planets affect our habits. We will tell you how your good habits can make your weak planets strong. Also, we will tell you your daily horoscope. Watch video.