शनि के साढ़ेसाती का हर व्यक्ति पर अलग-अलग असर पड़ता है. कुछ लोगों के लिए शनि के साढ़ेसाती का प्रभाव अच्छा होता है तो कुछ के लिए बहुत बुरा होता है. शनि की साढ़ेसाती को समझने के लिए शनि के वाहनों पर विचार किया जाता है. जानिए शनि के वाहन का अर्थ और शनि की साढ़ेसाती से बचने के उपाय. साथ ही जानिए अपना गुडलक.