चाल चक्र में आज बात होगी. क्या है बृहस्पति के राशि परिवर्तन का मामला? बृहस्पति अभी तक कन्या राशि में विद्यमान थे. अब यह 12 सितम्बर की देर रात्रि, तुला में जा चुके हैं. तुला राशि, शुक्र की राशि है, जो की बृहस्पति की शत्रु राशि है. यहां पर बृहस्पति का आना विशेष परिणाम पैदा करेगा. ज्यादातर लोगों के लिए यह ठीक रहेगा. विवाह, संतान और धन के मामलों को यह सीधा प्रभावित करेगा.