आषाढ़ शुक्ल एकादशी देवशयनी एकादशी कहा जाता है. इस एकादशी से अगले चार माह तक श्रीहरि योगनिद्रा में चले जाते हैं. इसी समय से चतुर्मास की भी शुरुआत हो जाती है. जानिए देवशयनी एकादशी की महिमा और पूजा करने का सही तरीका और साथ ही जानिए अपना गुडलक.