उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को बचाने की मुहिम जारी है. अब तक 50 मीटर करीब वर्टिकल ड्रिलिंग पूरी हो चुकी है. कुल 86 मीटर ड्रिलिंग होनी है, उत्तरकाशी टनल हादसे को 16 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी भी मजदूर अंदर ही फंसे हैं. पहाड़ के ऊपर से खुदाई की जा रही है और सुरंग के अंदर रैट माइनर्स भी खुदाई कर रहे हैं. अबतक 50 करीब मीटर तक खुदाई हो गई है. अंतराष्ट्रिय सुरंग एक्सपर्ट अर्नाल्ड डिक्स ने मीडिया से बात की और बताया कितना मीटर और बाकी और मजदूर कब बाहर आ जाएंगे.