scorecardresearch
 
Advertisement

नौकरी न मिलने से परेशान B.Com डीग्री होल्डर ने शुरू की खीरे की खेती, अब कमा रहा लाखों

नौकरी न मिलने से परेशान B.Com डीग्री होल्डर ने शुरू की खीरे की खेती, अब कमा रहा लाखों

कमलेश ने बीकॉम की पढ़ाई करने के बाद कई जगह नौकरी की जिसमें उन्हें सफलता नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने खेती-किसानी की तरफ रुख किया, जिसमें जाने से उनकों लोगों ने मना किया. लेकिन उन्होंने खेती में हाथ आजमाते हुए एक एकड़ में पॉलीहाउस लगाकर रंग-बिरंगे शिमला मिर्च और बीजरहित खीरे का उत्पादन करना शुरू किया.

Advertisement
Advertisement