जिन सांपों के नाम पर शरीर में सनसनी दौड़ जाती है, छूने पर सांस अटक जाती है वो सांप क्या किसी का खिलौना हो सकते हैं. बिहार के समस्तीपुर के गांव से होकर गुजरने वाली नदीं सावन के महीने में उफान पर रहती है. बिहार के समस्तीपुर में आस्था का ऐसा नजारा दिखाई दिया जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे. देखिए इंसानों की बस्ती में सांपों की बादशाहत.