आज भारतीय वायुसेना का 88वां स्थापना दिवस है. देश के वायु वीर इस वक्त दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर अपने शौर्य का प्रदर्शन कर रहे हैं. एयर शो में 56 एयरक्राफ्ट हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें राफेल भी शामिल है. इसके अलावा जगुआर, तेजस, सुखोई और मिराज विमानों का भी पराक्रम भी दिखने वाला है. सरहद पर चीन और पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच आसमान में वायुसैनिकों के पराक्रम की तस्वीर दिख रही है. ये बडा संदेश है कि किसी भी हिमाकत से पहले दोनों पड़ोसी वायुसेना का दम देख लें.