बिहार पुलिस 4 आरोपियों को कोलकाता से पटना ला रही है. सड़क मार्ग से आरोपी कोलकाता से पटना लाए जाएंगे. STF ने चंदन मिश्रा की हत्या के एक शूटर और तीन अन्य आरोपियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया है. उन 5 शूटर में से अब तक सिर्फ एक तौसीफ गिरफ्तार किया गया है. बाकी 4 शूटर का अब तक सुराग नहीं है. देखें 'आज सुबह'.