scorecardresearch
 
Advertisement

भोपाल के अस्पताल में आग से दिल्ली में प्रदूषण तक, देखें 9 बज गए

भोपाल के अस्पताल में आग से दिल्ली में प्रदूषण तक, देखें 9 बज गए

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में आग लगने से कल रात 4 नवजातों की जान चली गई. जिस वार्ड में आग लगी वहां 40 नवजात भर्ती थे. आग की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं, कल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल अपने ससंदीय क्षेत्र के संवेदना जताने में बेतिया के तेल्लुआ गांव पहुंचे थे. इस गांव में जहरीली शराब पीने से सोलह लोगों की मौत हुई थी. आरोप है कि सांसद अंतरिम राहत के तौर पर पीड़ित परिवार को पांच हजार रुपये दे रहे थे इस पर मृतकों के परिजन भड़क गए. इसके अवाला दिल्ली एनसीआर की हवा आज भी खराब है. आज भी कई इलाकों में प्रदषण का स्तर का खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है.

At least four children died after a fire broke out at the children's ward of Kamala Nehru Hospital in Madhya Pradesh's Bhopal on Monday. Meanwhile, The air quality in Delhi remained on the higher side of the 'very poor' category on Tuesday, with an overall Air Quality Index (AQI) of 381, according to the latest estimates updated by System of Air Quality and Weather Forecasting And Research (SAFAR).

Advertisement
Advertisement