scorecardresearch
 
Advertisement

लाल किला पर झंडा फहराने वाले दीप सिद्धू का बयान, ये सरकार के खिलाफ गुस्से का प्रदर्शन

लाल किला पर झंडा फहराने वाले दीप सिद्धू का बयान, ये सरकार के खिलाफ गुस्से का प्रदर्शन

लाल किला पर झंडा फहराने वाले दीप सिद्धू ने बयान जारी कर कहा- ये सरकार के खिलाफ गुस्से का प्रदर्शन था. दीप सिंह सिद्धू ने कहा- लाल किला पर प्रदर्शनकारियों ने जो किया किसानों को उसका समर्थन करना चाहिए. लाल किला कांड पर दिल्ली पुलिस एक्शन में है, स्पेशल सेल दीप सिद्धू और लक्खा सदाना की तलाश में है. एफआईआर में दीप सिद्धू और लक्खा सदाना का नाम है, पुलिस की कई टीमें लाल किले की तमाम फुटेज खंगाल रही है. सूत्रों के मुताबिक झंडा फहराने वाले की पहचान दिल्ली पुलिस ने कर ली है, तरनतारन के गांव तारा सिंह का रहने वाला है जुगराज सिंह. देखें 100 शहर 100 खबर.

In a Facebook video, Deep Sidhu justifies what has happened at the Red Fort. The actor, who is being accused of instigating the farmers, has said the national flag was not brought down but two flags were put on a vacant pole. Deep Sidhu has lashed out at farmer leaders for calling him a traitor.

Advertisement
Advertisement