scorecardresearch
 

MP: भोपाल में वाहन चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार महिला से मारपीट, दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR

महिला ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि वह दोपहिया वाहन से बाजार जा रही थी, तभी उसे अवधपुरी थाने के पास वाहन चेकिंग के लिए रोका गया. चेकिंग के दौरान उसने आरोप लगाया कि हेड कांस्टेबल अतुल चौकसे ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया, जबकि उसका साथी जितेंद्र खड़ा होकर देख रहा था. 

Advertisement
X
पुलिसकर्मी ने महिला के खिलाफ भी दर्ज कराया केस. (फोटो:AI)
पुलिसकर्मी ने महिला के खिलाफ भी दर्ज कराया केस. (फोटो:AI)

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों पर दुर्व्यवहार और मारपीट का आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ भी कई मामले दर्ज किए गए. इससे पहले महिला की शिकायत पर दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जबकि बीते रोज एक हेड कांस्टेबल ने उसके खिलाफ जवाबी शिकायत दर्ज कराई है. 

घटना शुक्रवार को अवधपुरी इलाके में हुई थी. महिला ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि वह दोपहिया वाहन से बाजार जा रही थी, तभी उसे अवधपुरी थाने के पास वाहन चेकिंग के लिए रोका गया. चेकिंग के दौरान उसने आरोप लगाया कि हेड कांस्टेबल अतुल चौकसे ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया, जबकि उसका साथी जितेंद्र खड़ा होकर देख रहा था. 

महिला थाना प्रभारी अंजना दुबे ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि अवधपुरी थाने में महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्रद्धा तिवारी ने बताया, "मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. महिला की मेडिकल जांच में चोट के निशान पाए गए हैं. अगर पुलिसकर्मी दोषी पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी." 

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि हेड कांस्टेबल चौकसे की शिकायत पर महिला के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि हेलमेट न पहनने पर रोके जाने पर महिला ने झगड़ा किया. पुलिस अधिकारी ने हेड कांस्टेबल की शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि जब एक पुलिसकर्मी ने घटना का वीडियो बनाना शुरू किया तो उसने हंगामा कर दिया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement