लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश के 9 संसदीय क्षेत्रों में एक करोड़ 77 लाख 52 हजार 583 मतदाता मतदान करेंगे. सभी मतदाताओं को क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची बांटी गई है. क्यूआर कोड युक्त मतदाता सूचना पर्ची से मतदाता अपने मतदान केंद्र का नाम, पता, क्रमांक, निर्वाचक नामावली में मतदाता क्रमांक राज्य और जिले का हेल्पलाइन नंबर जैसी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे.
मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि अगर किसी मतदाता के पास मतदाता सूचना पर्ची नहीं है और उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज है, तो 13 फोटोयुक्त वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज दिखाकर मतदाता अपना मतदान कर सकेंगे.
यह हैं 13 वैकल्पिक दस्तावेज:-
देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल और दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोट डाले जा चुके हैं. अब तीसरे चरण के लिए 7 मई को वोटिंग होगी. इसके अलावा चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवें चरण के लिए 20 मई, छठा चरण के लिए 25 मई और सातवें चरण के लिए 1 जून को वोट डाले जाएंगे. मध्य प्रदेश में 4 चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं.