scorecardresearch
 

BJP विधायक बेटे के साथ जबरन महाकाल मंदिर के गर्भगृह में घुसे, कांग्रेस ने की गिरफ्तारी की मांग

उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला और उनके बेटे रुद्राक्ष ने मंदिर नियमों का उल्लंघन कर जबरन गर्भगृह में प्रवेश किया. घटना से श्रद्धालुओं में नाराजगी फैल गई. कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया और FIR की मांग की. कलेक्टर ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा है.

Advertisement
X
गर्भगृह में जबरन घुसे बीजेपी विधायक (Photo: Screengrab)
गर्भगृह में जबरन घुसे बीजेपी विधायक (Photo: Screengrab)

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में 21 जुलाई 2025 को भाजपा विधायक गोलू शुक्ला और उनके पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला पर  नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा. सावन के दूसरे सोमवार को भस्म आरती से पहले उन्होंने जबरन गर्भगृह में प्रवेश किया. मंदिर कर्मचारी ने रोकने की कोशिश की लेकिन रुद्राक्ष ने धमकी देकर अंदर घुसने की कोशिश की.

जबरन गर्भगृह में घुसे भाजपा विधायक गोलू शुक्ला

घटना के बाद मंदिर के लाइव लिंक से वीडियो हटा दिया गया. शुरू में मंदिर प्रशासन ने सफाई दी कि विधायक को अनुमति थी, लेकिन एक दिन बाद उप प्रशासक एसएन सोनी ने स्पष्ट किया कि किसी को भी गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति नहीं थी. मामला बढ़ने पर कलेक्टर ने तीन सदस्यीय समिति बनाकर जांच के आदेश दिए.

कांग्रेस का विरोध, FIR की मांग

घटना के विरोध में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महाकाल मंदिर प्रशासक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी ने मांग की कि विधायक गोलू शुक्ला और उनके बेटे पर FIR दर्ज हो और मंदिर प्रशासक इस्तीफा दें. प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और एक सप्ताह में रिपोर्ट आने की उम्मीद है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement