MP News: राजधानी भोपाल के दो छात्र पिकनिक के दौरान पड़ोसी जिले सीहोर के कोलार डैम में डूब गए, जबकि उनके दो दोस्त तैरकर सुरक्षित निकल आए. इस घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सीहोर के बिलकिसगंज थाना प्रभारी संदीप मीणा ने बताया कि राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (SDERF) ने 18 घंटे की मशक्कत के बाद सोमवार को कोलार बांध से उनके शव बरामद किए.
यह घटना रविवार शाम करीब 5 बजे हुई जब चार छात्रों का एक ग्रुप भोपाल जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित इस मनोरम बांध पर पिकनिक मनाने गया था. उन्होंने बताया कि बांध में नहाते समय उनमें से तीन गहरे पानी में चले गए और डूब गए, जबकि तीसरा तैरकर सुरक्षित निकल आया.
इस बीच, एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है जिसमें 4 छात्र डैम में पानी में मस्ती करते दिख रहे हैं. उनमें से तीन गहरे पानी में बहते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनमें से एक डैम के पानी में शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद सुरक्षित वापस लौटता हुआ दिखाई देता है, जबकि उसके 2 दोस्त गायब हो जाते हैं. देखें Video:-
टीआई मीणा ने बताया कि मृतकों की पहचान मूल रूप से बिहार निवासी प्रिंस राजपूत (22) और मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के निवासी उज्ज्वल त्रिपाठी (20) के रूप में हुई है.

राजपूत भोपाल के एमपी नगर में किराए के मकान में रहता था, जबकि त्रिपाठी राजधानी के ही अशोका गार्डन में रहता था. दोनों भोपाल के अलग-अलग निजी कॉलेजों से बी.फार्मा. की पढ़ाई कर रहे थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं.