scorecardresearch
 

वन टीम पर हमला कर छुड़ाई पत्थरों से भरी ट्रॉली, रेंजर को नहर में फेंकने का किया प्रयास

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में आज पत्थर माफिया के गुर्गों ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया. माफिया के गुर्गे इस दौरान जब्त की गई पत्थर से भरी ट्रॉली छुड़ा ले गए और रेंजर को नहर में फेंकने की कोशिश की. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने 5 नामजद व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Advertisement
X
वन टीम पर हमला कर छुड़ाई ट्रॉली. (Photo: Video Grab)
वन टीम पर हमला कर छुड़ाई ट्रॉली. (Photo: Video Grab)

मध्यप्रदेश के श्योपुर में पत्थर माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया गया. बताया जा रहा है कि माफिया के गुर्गों ने लाठी-डंडे और पत्थरों से वन कर्मियों पर हमला किया और जब्त पत्थरों से भरी ट्रॉली छीन ले गए. इस दौरान रेंजर को चंबल नहर में फेंकने की कोशिश की. घटना का वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य सुरेश लालावत समेत 5 नामजद और कुछ अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है.

जानकारी के अनुसार, श्योपुर के ढोढर इलाके में स्थित बुढे़रा सब रेंज में पत्थरों के अवैध उत्खनन और परिवहन की सूचना मिल रही थी. इसके बाद रेंजर हेमंत भार्गव टीम को साथ कार्रवाई करने पहुंचे. वन विभाग की टीम को देखकर माफिया के गुर्गे पत्थरों से लदी ट्रॉली को लेकर भागने लगे, लेकिन टीम ने एक ट्रॉली पकड़ ली.

यहां देखें वीडियो

वन कर्मी जब जब्त की गई ट्रॉली को ढेंगदा वन चौकी ले जा रहे थे, तभी सेमलदा गांव के पास चंबल नहर वाली सड़क पर 15 से ज्यादा लोग आ गए और उन्होंने टीम पर लाठी- डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया और रेंजर हेमंत भार्गव को चंबल नहर में फेंकने की कोशिश की.

वीडियो बनाने वाले के साथ की मारपीट, दी धमकी

एक वन कर्मी ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो वायरल हो रहा है. दबंगों ने वीडियो बनाने वाले कर्मचारी के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. वायरल वीडियो में जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 1 से सदस्य सुरेश ललावत भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि माफिया के गुर्गे वन विभाग की टीम पर लाठियां चलाते हुए गाली-गलौज कर रहे हैं. इस दौरान दबंगों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ा ली.

Advertisement

हमले के बाद उच्च अधिकारियों की दी जानकारी, दर्ज कराया केस

हमले के बाद वन कर्मियों ने उच्च अधिकारियों को जानकारी दी और ढोढर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. एसडीओपी राजू रजक ने कहा कि पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य सुरेश लालावत, ट्रैक्टर मालिक राजकुमार, कन्हैया, पूरण, हेमराज निवासी माधो का डेरा सहित अन्य के खिलाफ लूट और शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement