scorecardresearch
 

बिल्डिंग से पांव लटकाए कूदने को तैयार...फोन पर रोती हुई लड़की ...ऐसे बची जान, VIDEO

रीवा के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मानसिक रोगी वार्ड में भर्ती एक युवती छत पर चढ़कर कूदने की कोशिश करने लगी. वह रोते हुए फोन पर बात कर रही थी. महिला सुरक्षाकर्मी रानी पासी ने समझाकर उसे सुरक्षित बचा लिया. युवती अस्पताल के एक स्टाफ की बेटी है. समय रहते बड़ी घटना टल गई.

Advertisement
X
ऐसे बचाई गई बिल्डिंग से कूदने को तैयार लड़की की जान (Photo: ITG)
ऐसे बचाई गई बिल्डिंग से कूदने को तैयार लड़की की जान (Photo: ITG)

मध्य प्रदेश के रीवा शहर में स्थित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक युवती अस्पताल की बहुमंजिला इमारत की छत में चढ़कर कूदने का प्रयास करने लगी. यहां तक कि वह मोबाइल पर किसी से बात करके रो भी रही थी. अचानक ही किसी व्यक्ति की नजर उसपर पड़ी और उसने इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी. अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया.

इमारत पर चढ़ी महिला किसी की बातें सुनने को तैयार नहीं थी. अस्पताल में पदस्थ महिला सुरक्षाकर्मी ने बातों में उलझाकर उसे किसी तरह से पकड़ा. इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है.

अस्पताल अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा के मुताबिक कल एक लड़की अस्पताल की छत में बैठी थी और पैर नीचे करके मोबाइल पर फोन रोते हुए बात कर रही. जानकारी लगी वह मानसिक रोगी वार्ड में भर्ती थी और अस्पताल के ही एक स्टाफ की बेटी है. महिला सुरक्षाकर्मी रानी पासी और बाकी स्टाफ के द्वारा उसे बामुश्किल बचाया गया. उसे कैजुअल्टी में भर्ती किया गया है और एक बड़ी घटना टलने से बची है.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement