scorecardresearch
 

अंतिम संस्कार को लेकर भाइयों में हुआ झगड़ा, बड़े भाई ने मांगा पिता के शव का आधा हिस्सा

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. पिता के अंतिम संस्कार को लेकर दो भाइयों में लड़ाई हो गई जिसके बाद बड़ा भाई पिता के आधे शव की मांग करने लगा. मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी जिसके बाद पुलिस अधिकारी ने इसका समाधान निकाला.

Advertisement
X
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, दरअसल पिता के अंतिम संस्कार को लेकर दो भाइयों में विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने पिता के शव का आधा हिस्सा मांग लिया. मामला लिधोराताल गांव का है, जो जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर है.

क्या है पूरा मामला?

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि, 84 साल के ध्यानी सिंह घोष काफी समय से बीमार थे और रविवार को उनका निधन हो गया, वह अपने छोटे बेटे देशराज के साथ रहते थे. जब बड़े बेटे किशन को पिता के निधन की सूचना मिली तो वह गांव पहुंच गया.

गांव पहुंचते ही किशन ने कि कहा कि वही अपने पिता का अंतिम संस्कार करेगा, जबकि छोटे बेटे देशराज ने दावा किया कि उनके पिता की इच्छा थी कि वह उनका अंतिम संस्कार करे. इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में तीखी बहस होने लगी.

बुलानी पड़ी पुलिस

गांववालों ने जब मामला बढ़ते देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी. जतारा थाना प्रभारी अरविंद सिंह डांगी ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि किशन नशे की हालत में था और उसने विवादित मांग रख दी कि शव को आधा-आधा बांट दिया जाए ताकि दोनों भाई अपने-अपने हिस्से का अंतिम संस्कार कर सकें.

Advertisement

पुलिस ने समझाकर मामला सुलझाया

पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए किशन को समझाने की कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद पुलिस उसे समझाने में सफल रही और वह शांत होकर वहां से चला गया. इसके बाद छोटे बेटे देशराज ने पिता का अंतिम संस्कार पूरा किया. यह घटना गांव भर में चर्चा का विषय बन गई.  स्थानीय लोग भी हैरान थे कि एक बेटा अपने पिता के शव को बांटने की मांग कैसे कर सकता है.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement