इंदौर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) की रेवती शूटिंग रेंज के पास एक शख्स की मौत मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं. 45 साल के बलराम राठौर की 24 सितंबर को रेंज के पास गोली लगने से मौत हो गई थी.
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 196 के तहत मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. एक अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) जांच करेंगे कि किन परिस्थितियों में गोलीबारी हुई और इसके लिए कौन जिम्मेदार ?
एक पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि सुपरवाइजर बलराम राठौर एक इमारत के निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे थे, तभी उन्हें गोली लग गई. रेंज से घटनास्थल की सड़क दूरी करीब 2.5 किलोमीटर है. हवाई मार्ग से दूरी 1.5 किलोमीटर है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें लगी गोली एक विशेष लंबी दूरी की बंदूक से लगी थी. गोली ऊपर से नीचे की ओर घूमकर उन्हें लगी. हालांकि, घटनास्थल पर मौजूद 20 मजदूरों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कोई आवाज नहीं सुनी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर गोली का कोई खाली खोल भी नहीं मिला है.
बलराम राठौर क्षत्रिय कलुता समुदाय से थे. समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले एक संगठन के अध्यक्ष सुरेश पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार को जांच के साथ-साथ मृतक के परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने के लिए ज्ञापन दिया गया है.