मध्य प्रदेश सरकार ने 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. लोकायुक्त डीजी जयदीप प्रसाद को हटाकर इंटेलिजेंस एडीजी योगेश देशमुख को नया डीजी बनाया गया है. जयदीप प्रसाद अब स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के एडीजी होंगे. वे महज 6 माह ही लोकायुक्त डीजी रहे.
माना जा रहा है कि यह तबादला पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा मामले में लापरवाही के बाद हुआ है. लोकायुक्त ने सौरभ के ठिकानों पर छापा मारा था, लेकिन सोने से लदी कार और कई सबूत छूट गए थे, जिसके चलते उसकी किरकिरी हुई. बाद में ईडी ने उन्हीं ठिकानों पर रेड कर करोड़ों की संपत्ति जब्त की. इससे लोकायुक्त संगठन की काफी किरकिरी हुई थी.
अन्य तबादले
इस फेरबदल में कई अन्य वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं. एडीजी साइबर ए साई मनोहर को नया इंटेलिजेंस एडीजी बनाया गया है. विशेष पुलिस महानिदेशक (संचार) आदर्श कटियार को विशेष महानिदेशक (प्रशासन) नियुक्त किया गया है.
एडीजी ट्रेनिंग सोनाली मिश्रा को चयन और भर्ती का एडीजी बनाया गया है, जबकि एडीजी एससीआरबी चंचल शेखर को एडीजी एसएएफ की जिम्मेदारी दी गई है.