इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां आठवीं कक्षा के एक छात्र पर बीती रात दो बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. यह हमला पुरानी रंजिश को लेकर किया गया था.
घटना शिव मंदिर के पास हुई. घायल छात्र को तुरंत परिजन एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
नाबालिग छात्र की चाकू से गोदकर हत्या
एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में शामिल एक आरोपी का नाम दरबार है जिसकी उम्र 19 वर्ष है. दूसरा आरोपी तुषार नाबालिग है. दोनों को रात में ही चंदन नगर पुलिस ने हिरासत में ले लिया था और दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
शुरुआती जांच में हत्या के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच की जा रही है. यह घटना इंदौर शहर में स्कूली छात्रों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.