भारतीय रेलवे के भोपाल मंडल ने बिना टिकट ट्रेन में सफर करने वाले लोगों से एक महीने के भीतर 4 करोड़ 41 लाख रुपए कमा लिए हैं. ट्रेन में बिना बुकिंग के सामान लेकर जाने वालों से भी जुर्माना वसूला गया इस राशि में शामिल है.
सीनियर डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर सौरभ कटारिया की ओर से बताया गया कि भोपाल मंडल पर बीते जून में बिना टिकट, अनुचित टिकट और बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सघन जांच की गई.
इस दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के 36 हजार 833 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया और बतौर जुर्माना सहित रुपये 2 करोड़ 80 लाख 73 हजार 295 रुपए वसूल किए गए.
अनियमित टिकट यात्रियों के 40 हजार 320 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये एक करोड़ 62 लाख 77 हजार 525 रुपए की कमाई हुई. इसी प्रकार बिना बुक कराए सामान के साथ यात्रा करने के 121 मामले पकड़े गए, जिनसे रुपये 27 हजार 820 की राशि वसूली गई.
कुल मिलाकर एक जून से 31 जून 2024 तक की गई टिकट जांच के दौरान बिना टिकट अनियमित टिकट और बिना बुक कराए समान लेकर यात्रा करने के पकड़े गए कुल 77 हजार 274 मामले से रेलवे को रुपये 4 करोड़ 43 लाख 78 हजार 640 रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई.
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें. वेटिंग लिस्ट ई-टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है. इसी प्रकार प्लेटफॉर्म टिकट भी यात्रा के लिए नहीं है. वेटिंग लिस्ट ई-टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट लेकर यात्रा न करें. स्टेशन प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट होना जरूरी है. यात्रा से पहले अपने सामान को बुक कराएं ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो.